Home  बिलासपुर बिलासपुर रेलवे में अंतर विभागीय खेल महाकुंभ का शंखनाद, पुरुष व महिला...

बिलासपुर रेलवे में अंतर विभागीय खेल महाकुंभ का शंखनाद, पुरुष व महिला खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर

87
0

बिलासपुर (विश्व परिवार)। नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट मैदान में सोमवार को अंतर विभागीय खेल महाकुंभ शुरू हुआ। चार मार्च तक आयोजित इस खेल महाकुंभ में छह खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें पुरुष व महिला अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। पहले दिन फुटबाल मैच के साथ इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। यह मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। फुटबाल मैच पिछले साल की विजेता टीम इलेक्ट्रिकल विभाग एवं यांत्रिकी विभाग के मध्य खेला गया। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा। दोनों टीमें लगातार गोल दागकर बढ़त बनाने का प्रयास करती रही। मध्यांतर तक इलेक्ट्रिकल की टीम अच्छा मूव बनाती रही पर उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सकी। मैच के पूरे समय तक दोनों टीम कोई गोल नहीं कर सकी और मैच 0-0 से बराबर समाप्त हुआ।

इस मैच का मैन आफ द मैच यांत्रिक विभाग के अजीत गौतम को दिया गया। निर्णायक सनन वस्त्रकार, चंदन, अभिषेक और पी सुमन रहीं। इस मैच से पहले खेल महाकुंभ का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल खेल अधिकारी अनुराग सिंह और सहायक कार्मिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह बुंदेला रहे। उनके द्वारा आसमानी गुब्बारे को छोड़ कर खेल का आगाज किया गया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के कार्यकारिणी सदस्यों में सचिव सी नवीन कुमार, उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह, सह सचिव संजय कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष बी अनिल कुमार, टूर्नामेंट सचिव दीपक कुमार सुब्बा, टूर्नामेंट सह सचिव दीपक राजा गुरूंग, सह कोषाध्यक्ष श्रीकांत पाढी़, इनडोर इंचार्ज डी मुरलीधर, आउटडोर इंचार्ज टी सम्मुख राव, लाइब्रेरी इंचार्ज श्रीराम यादव उपस्थित रहे।

इन छह खेलों का होगा आयोजन

फुटबाल, टेबल-टेनिस,शतरंज, बालीबाल, बास्केबाल,कैरम,

महिला खिलाड़ियों में गजब का उत्साह

इस प्रतियोगिता में आउटडोर के अलावा इंडोर गेम भी हो रहे हैं। कैरम में अब तक 20 महिला व 24 पुरुष खिलाड़ियों ने एंट्री ली है। वहीं शतरंज में भी 18 पुरुष और 20 महिलाएं ने भाग लेने के लिए सहमति दी है। महिलाओं में खेल को लेकर गजब का उत्साह नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here