Home छत्तीसगढ़ महापौर मीनल चौबे और सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने दी श्री रामनवमी की...

महापौर मीनल चौबे और सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने दी श्री रामनवमी की शुभकामनाएं

58
0

रायपुर (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे और सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने सभी नगरवासियों को श्री रामनवमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने भगवान श्री रामलला के दिव्य श्रीचरणों में विनम्र प्रार्थना करते हुए नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की। महापौर और सभापति ने कहा कि श्री रामनवमी का पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में सभी नागरिकों को अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शक्ति प्राप्त करने का श्रेष्ठ अवसर प्रदान करता है। उन्होंने नगरवासियों से रायपुर को स्वच्छ, सुंदर, हरित, विकसित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सकारात्मक योगदान देने की अपील की। इसके साथ ही महापौर और सभापति ने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत सभी नागरिकों से रायपुर नगर के हित में स्वच्छता एप डाउनलोड कर मोबाइल पर स्वच्छता फीडबैक देने की विनम्र अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here