Home रायपुर ”कम्प्यूटर तथा आई.डी. विभाग में विदाई समारोह का आयोजन – मैक“

”कम्प्यूटर तथा आई.डी. विभाग में विदाई समारोह का आयोजन – मैक“

40
0

रायपुर (विश्व परिवार)। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में कम्प्यूटर, साइंस तथा आई.डी. विभाग संकाय के छात्र-छात्राओं ने अपने सिनीयर्स साथियों के लिए अलोहा “रॉयल एलेगंेस“ थीम पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में उत्साह, भावुकता और खुशी का अनुभव सम्वन्य देखने को मिला। अलोहा यानी नमस्ते या अलविदा थीम में पांरपरिक स्वरूप में जूनियर द्वारा सभी सीनियर को विदाई दी।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जीवन में सकारात्मक सोच के महत्व पर बल दिया। वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. श्वेता तिवारी ने छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी।
सिनीयर्स का ढोल, तिलक एवं फूल के साथ पारंपरिक स्वरूप में सभी सीनियर का स्वागत किया गया। जूनियर्स द्वारा बॉलीवुड के नए पुराने गीतों से सजी नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई। सिनीयर्स के काॅलेज में बिताये पलो को वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
खूबसूरत अफसानें, दोस्ती, पढ़ाई यादगार लम्हों को बी.एस.सी. एवं बी. सी. ए. तथा बी. वॉक. आई.डी. के छात्र-छात्राओं ने अपनी सीनियर्स के लिए खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही गीतों की सुमधुर संगीत से पूरा वातावरण संगीतमय रंग में रंगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो एवं थीम से आधारित प्रस्तुतियां रही। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में खूबसूरत अफसानें, दोस्ती, पढ़़ाई के यादगार लम्हों का सिनीयर्स ने साझा किया।
बी.एस.सी. –
मिस्टर फेयरवेल – नितेश चतुर्वेदी, मिस फेयरवेल – वंशिका, मिस्टर इव – साहूल प्रजापति, मिस इव – सौम्या।
बी.सी.ए. –
मिस्टर फेयरवेल – विनीत नागपाल, मिस फेयरवेल – ताशु जैन, मिस्टर इव – श्रेयस प्रजापति, मिस इव – जागृति यादव, दि आई.टी. जेम – अवनीश पाण्डेय।
बी.वाॅक. आई.डी. –
मिस्टर फेयरवेल – ऋषि गावरी, मिस फेयरवेल – सुनिधि सोमानी, मिस्टर इव -अभय चंद्रा, मिस इव – शालिनि सोनकर, मिस क्रिएटिव – सरस्वती अग्रवाल।
कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा की मार्गदर्शन में हुआ सभी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित थे। साथ ही साथ पूरा मैक परिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here