Home रायपुर पॉवर कंपनी औषधालय में निःशुल्क लीवर जॉच परीक्षण

पॉवर कंपनी औषधालय में निःशुल्क लीवर जॉच परीक्षण

66
0

रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के डंगनिया स्थित औषधालय द्वारा कंपनी के कर्मचारियों-अधिकारियों हेतु निःशुल्क लीवर जॉच परीक्षण का आयोजन 8 अप्रैल को किया गया । इस सुविधा का लाभ लगभग 100 लोगों ने लिया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचएल पंचारी ने बताया कि शिविर में जाइडस कंपनी के तकनीशियन द्वारा लोगों का परीक्षण कर उपचार एवं दवाइयों के संबंध में भी जानकारियां दी। लीवर जॉच संबंधी शिविर औषधालय में प्रथम बार आयोजित किया गया अतः अधिकारी- कर्मचारियों में इस शिविर को ले कर उत्सुकता थी। शिविर का उद्देश्य कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को जागरूक बनाना और जॉच सुविधा उपलब्ध करवाना था। यह परीक्षण बाहर 3000 से 7000 रूपये में किया जाता है , जिसे हमने निःशुल्क उपलब्ध कराया।
शिविर में परीक्षण हेतु फाइब्रोस्कैन जॉच की सुविधा उपलब्ध थी। जिसके तहत लीवर की कठोरता, फैटी लीवर, लीवर फाइब्रोसिस, लीवर सिरोसिस, लीवर में घाव,लीवर में वसायुक्त परिवर्तन का परीक्षण कर प्रारंभिक पहचान किया जा सकता है। फाइब्रोस्कैन की सहज प्रक्रिया से कई अन्य बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
शिविर में औषधालय की टीम से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ इन्दू साहू, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ निलेश सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता जैन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here