रायपुर (विश्व परिवार)। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रस्तावित नगरोत्थान योजना के अंतर्गत आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के चतुर्थ तल पर डाटा सेंटर में महापौर मीनल चौबे के समक्ष 9 वास्तुविदों द्वारा इसके अंतर्गत प्रस्तावित महादेवघाट विकास योजना, चौक – चौराहों का जीर्णोद्धार, जोरा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य, टेक्निकल टॉवर,गौरव पथ की प्रस्तावित विकास योजनाओं के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि उक्त 9 वास्तुविदो में से जिस वास्तुविद के योजना प्रस्तुतिकरण को स्वीकृति दी जायेगी उनका प्रस्तुतिकरण मार्गदर्शन एवं स्वीकृति हेतु छत्तीसगढ़ शासन को रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा भेजा जायेगा। महापौर मीनल चौबे के समक्ष प्रस्तावित विकास योजनाओं के वास्तुविदों द्वारा किये गये प्रस्तुतिकरण के दौरान निगम डाटा सेंटर में नगर निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा सीनियर, अंशुल शर्मा जुनियर सहित संबंधित निगम अभियंताओं की उपस्थिति रही।