रायपुर (विश्व परिवार)। आज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68 के क्षेत्र के तहत महादेवा तालाब चंगोराभाठा में मानव श्रृंखला बनाकर सफाई श्रमदान कर राजधानी शहर रायपुर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68 पार्षद श्रीमती दुर्गा यादराम साहू, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, लाखेनगर मण्डल अध्यक्ष श्री सचिन सिंघल, नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री सन्दीप वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक श्री दिलीप साहू सहित वार्ड निवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आम जनों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों, नगर निगम जोन 5 अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों, सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर महादेवा तालाब चंगोराभाठा की मानव श्रृंखला बनाकर सफाई श्रमदान करते हुए सफाई कचरा उठाकर समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से करते हुए स्वच्छ सरोवर का सुन्दर सकारात्मक सन्देश जन – जन को दिया।