रायपुर (विश्व परिवार)। सांसद बृजमोहन अग्रवाल से छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक महस्के ने मुलाकात की। X पोस्ट में सांसद बृजमोहन अग्रवाल में बताया, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक महस्के ने आज सौजन्य भेंट की।
उन्हें नवीन जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूर्ण विश्वास है कि महस्के अपने अनुभव और दूरदर्शिता से छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ और जनकल्याणकारी बनाएंगे। आपके उज्ज्वल कार्यकाल की मंगलकामनाएं।