Home रायपुर आऱडीए अध्यक्ष श्री नन्द कुमार साहू आज ग्रहण करेंगे कार्यभार

आऱडीए अध्यक्ष श्री नन्द कुमार साहू आज ग्रहण करेंगे कार्यभार

74
0

 

रायपुर विकास प्राधिकरण के पुनर्गठन के बाद 10वें अध्यक्ष

 

रायपुर (विश्व परिवार)। राज्य शासन व्दारा रायपुर विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री नन्द कुमार साहू कल रायपुर विकास प्राधिकरण का न्यू राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे बजे अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करेगें। इस अवसर पर माननीय आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, रायपुर के विधायक गण, विभिन्न निगम – मंडलों के अध्यक्ष सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेगें।

श्री नंद कुमार साहू छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद सन् 2004 में पुर्नगठित रायपुर विकास प्राधिकरण के 10वें अध्यक्ष होंगे। 1997 में राजनैतिक क्षेत्र के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र प्रवेश करने के बाद श्री साहू पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए हरदीहा साहू समाज रायपुर के जिला अध्यक्ष और संरक्षक रहे हैं। पूर्व में वे ग्राम सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य तथा रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं। वे श्री श्याम बैस, श्री वर्धमान सुराना, श्री सुनील सोनी, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री सुभाष धुप्प़ड़ के बाद प्राधिकरण के छठवें अशासकीय अध्यक्ष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here