सुकमा (विश्व परिवार)। जिले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने फॉरेस्ट कर्मियों और तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर छापामार कार्रवाई के बाद डीएफओ अशोक पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। ज्ञात हो कि एसीबी और ईडब्ल्यू की टीम ने सुकमा, दोरनापाल, कोंटा समेत कुल 4 जगहों के 8 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। एक दिन पहले पूर्व एमएलए मनीष कुंजाम समेत अन्य तेंदूपत्ता प्रबंधकों के कुल 12 ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी। बताया जा रहा है कि तेंदूपत्ता बोनस राशि में हुए भ्रष्टाचार मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी है। वहीं इसी मामले में डीएफओ अशोक पटेल सस्पेंड हुए हैं।