लखनऊ (विश्व परिवार)। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 26वां मुकाबला आज यानी 12 अप्रैल (शनिवार) को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला है. यह मैच शाम 7:30 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. लखनऊ की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे तो वहीं, गुजरात की कमान शुभमन गिल संभालते हुए नजर आएंगे।
इस सीजन अब तक लखनऊ ने 5 मैच खेले हैं, उसे 3 में जीत और 2 में हार मिली है. वहीं अगर गुजरात की बात करें तो उनसे भी 5 मुकाबले खेले हैं, उसे 4 में जीत और 1 में हार मिली है. गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है और लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6 पर है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें जीटी का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ ने 1 बार जीत हासिल की है. वहीं, गुजरात को 5 मैच में जीत मिली है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाज और पुरानी गेंद से स्पिन गेंदबाज हावी होते हैं. वहीं बल्लेबाज को रन बनाने के लिए पहले क्रीज पर सेट होना पड़ता है. टी20 में इस मैदान पर औसत स्कोर 173 है. यहां पर सिर्फ 1 बार 200 रनों का आंकड़ा पार हुआ है. इस मैदान पर 16 आईपीएल मैच अब तक खेले गए हैं. इसमें से 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 7 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है. तो वहीं 1 मैच का नतीजा नहीं निकला है।
इस सीजन लखनऊ के लिए बल्ले के साथ मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने शानदार खेल दिखाया है. तो वहीं गेंद के साथ टीम के लिए शार्दुल ठाकुर और दिग्वेश राठी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. गुजरात की बात करें तो, साईं किशोर ने बल्ले के साथ धमाल मचाया है और सभी मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली, शुभमन गिल और जोस बटलर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गेंद के साथ टीम के लिए आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा धमाल मचा रहे हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रिंस यादव/आकाश दीप
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर: अरशद खान/कुलवंत खेजरोलिया