Home रायपुर निगम जोन 1 जोन अध्यक्ष गज्जू साहू ने पदभार संभाला

निगम जोन 1 जोन अध्यक्ष गज्जू साहू ने पदभार संभाला

55
0

रायपुर (विश्व परिवार)। आज हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व अवसर पर रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 1 जोन अध्यक्ष गज्जू साहू ने जोन 1 के खमतराई पानी टंकी परिसर कार्यालय में पहुंचकर पूजा- अर्चना कर जोन अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया.पदभार ग्रहण करने पर जोन 1 जोन अध्यक्ष गज्जू साहू को रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने जोन 1 कार्यालय के अध्यक्षीय कक्ष में पहुंचकर बुके प्रदत्त कर हार्दिक शुभकामनायें दीं. नगर निगम जोन 1 में जोन अध्यक्ष का पदभार सम्हालने पर गज्जू साहू को नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, रायपुर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष नन्द कुमार साहू, निगम एमआईसी सदस्य संतोष सीमा साहू, नन्दकिशोर साहू, पार्षदगणों, पूर्व पार्षद गोदावरी गज्जू साहू, गोपी साहू, पूर्व एल्डरमैन योगेश शेंडे, सामाजिक कार्यकर्त्ता बजरंग खंडेलवाल, जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव, विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, जोन 1 के अधिकारियों और कर्मचारियों, आमजनों ने बुके प्रदत्त कर और फूल मालाओं से लादकर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here