Home नई दिल्ली छत्तीसगढ़ समेत 22 राज्यों में आंधी-बारिश का संभावना

छत्तीसगढ़ समेत 22 राज्यों में आंधी-बारिश का संभावना

63
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 22 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। झारखंड के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं, जबकि ओडिशा में बिजली गिरने की आशंका है। राजस्थान-तेलंगाना के कुछ इलाकों में हीटवेव और गुजरात में उमस भरी गर्मी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू एवं कश्मीर के तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, सोमवार से राजस्थान के पश्चिमी जिलों में हीटवेव का नया दौर शुरू होगा।
इससे तापमान में 4 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी संभाग में भीषण लू चलने की आशंका है। इस दौरान पाकिस्तान बॉर्डर के लगे इलाकों में तापमान 46 डिग्री तक जा सकता है।
दिल्ली के लोगों को फिर से 40 डिग्री की गर्मी का सामना करना होगा। बीते दिनों आंधी-बारिश से तापमान गिर गया था। सोमवार को तापमान 39 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि मंगलवार को 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा।
16 से 18 अप्रैल तक दिल्ली-हृष्टक्र में भीषण गर्मी हो सकती है। मौसम विभाग ने इन तीन दिनों के लिए हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान 41 डिग्री तक रह सकता है। दिल्ली में 15 साल में दूसरी बार अप्रैल में लू मौसम विभाग के अनुसार, बीते 15 साल में यह दूसरा मौका है जब अप्रैल में ही दिल्ली के लोग लू का सामना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here