रायपुर (विश्व परिवार)। आज रायपुर नगर पालिक निगम के जोन 3 शंकर नगर पानी टंकी परिसर कार्यालय के अध्यक्षीय कक्ष में पहुंचकर पूजा – अर्चना करने के पश्चात साधना प्रमोद साहू ने अध्यक्ष पद का पदभार संभाल लिया. पदभार सँभालने पर जोन 3 कार्यालय पहुंचकर साधना प्रमोद साहू को रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त और विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावड़िया, निगम एमआईसी सदस्य संतोष सीमा साहू, महेन्द्र खोडियार,पार्षद पुष्पा रोहित साहू,वार्ड पार्षद गणों, जनप्रतिनिधियों, नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, जोन 3 कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता नरेश साहू सहित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, विशिष्टजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, गणमान्यजनों, आमजनों ने बड़ी संख्या में जोन कार्यालय आकर बुके प्रदत्त कर जोन अध्यक्ष का पद भार सँभालने पर साधना प्रमोद साहू को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं।