रायपुर (विश्व परिवार)। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 135 वी जयंती पर ग्राम बरसनी में बाबा साहेब की नवीन प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी तथा भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनोज बंजारे जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री बंजारे ने बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्प माला अर्पित की। वहां उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन हर व्यक्ति के लिए अपने आप में प्रेरणा स्त्रोत है। हमें शिक्षा के महत्व को समझना होगा और समाज की उन्नति और प्रगति के लिए शत प्रतिशत शिक्षा का लक्ष्य बनाना होगा, ताकि हर वर्ग का विकास हो सके और कोई भी पीछे न रहे। बाबा साहेब के बताए मार्ग और आदर्शों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।