Home रायपुर महापौर मीनल के निर्देश चारो विधानसभा में अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त

महापौर मीनल के निर्देश चारो विधानसभा में अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त

85
0
  • शहर के सैप्टिक टैंक एवं संपवेल के मेन होल को अतिशीघ्र ढंके, ताकि भविष्य में गुलमोहर पार्क जैसी कोई दुखद अप्रिय घटना दोबारा ना हो

रायपुर (विश्व परिवार)। मंगलवार को नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने राजधानी शहर रायपुर में पेयजल की समीक्षा करते हुए नगर निगम जल विभाग की आवश्यक बैठक ली एवं अधिकारियों को जलकार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू की उपस्थिति में निर्देशित किया।
महापौर ने आयुक्त से रायपुर शहर के चारो विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के संबंध में 4 अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करने और उन अधिकारियों को क्षेत्र के विधायको और वार्ड पार्षदों की बतायी पेयजल समस्याओं को दूर करने का दायित्व देते हुए विधानसभा स्तर के नोडल अधिकारी को जोन अधिकारियों से संपर्क में रखकर वस्तुस्थिति की समीक्षा को दायित्व देने कहा है।
महापौर के निर्देश पर आयुक्त ने कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा सीनियर को नोडल अधिकारी और सहायक अभियंता श्री शैलेन्द्र पटेल को सहायक नोडल अधिकारी राजधानी शहर रायपुर में गड्ढो को पाटने से संबंधित कार्यो हेतु नियुक्त करने के आदेश दिये है।
महापौर ने स्पष्ट निर्देशित किया कि सभी बीएसयूपी और प्रधानमंत्री आवास कालोनियों और नगर निगम के अन्य परिसरों में सेप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेन होल को अतिशीघ्र ढकने एवं पेयजल संबंधी और निर्माण के कार्यों हेतु खोदे गये गड्ढो को स्थल पर पाटने लायक होने पर तत्काल पाटने की व्यवस्था की जाये अन्यथा पर्याप्त सुरक्षा घेरा लगाने लाल झंडी लगाने, सूचना संकेत लगाने बैरिकेटिंग करने की कार्यवाही सभी स्थलों पर तत्काल अनिवार्य रूप से प्राथमिकता के साथ सभी जोन अधिकारी सुनिश्चित करें ताकि गुलमोहर पार्क प्रधानमंत्री आवास कालोनी में हुई अत्यंत दुखदायी दुर्घटना की राजधानी शहर में भविष्य में कही भी पुनरावृत्ति ना हो।
महापौर मीनल चौबे द्वारा की गई समीक्षा बैठक में निगम अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता पंकज के शर्मा, कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता संजय बागडे, जलविभाग सलाहकार सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता बद्री चंद्राकर, उपायुक्त डॉ. दिव्या चंद्रवंशी, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here