कोण्डागांव (विश्व परिवार)। कोंडागांव जिले के मरकाम पाल क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 15 अप्रैल की रात हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो खूंखार नक्सलियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ कोंडागांव-नारायणपुर सीमा से सटे किलम-बरगुम जंगल इलाके में हुई, जहाँ माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने पुष्टि की कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान पूर्वी बस्तर डिवीजन के कुख्यात माओवादी कमांडर डीवीसीएम हलदर और एसीएम रामे के रूप में हुई है। इन पर क्रमश: 8 लाख और 5 लाख का इनाम घोषित था। इस प्रकार सुरक्षा बलों ने कुल 13 लाख के इनामी नक्सलियों को मार गिराया है।
मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और माओवादी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।