Home धर्म णमोकार तीर्थ प्रचार रथ 25 शहरों में घूमेगा, पालक मंत्री संजय शिरसाट...

णमोकार तीर्थ प्रचार रथ 25 शहरों में घूमेगा, पालक मंत्री संजय शिरसाट ने किया लोकार्पण

57
0

छत्रपति संभाजीनगर (विश्व परिवार)। आचार्य देवनंदीजी गुरुदेव की प्रेरणा से नासिक जिले के मालसाने में निर्माणाधीन णमोकार तीर्थ का प्रचार रथ भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के निमित्त 25 शहरों में घूमेगा।
6 से 13 फरवरी 2026 को णमोकार तीर्थ का भव्य पंचकल्याणक महोत्सव होगा. इस कार्यक्रम की जानकारी जनसामान्य को हो इस उद्देश्य से प्रचार रथ बनाया गया है. प्रथम प्रचार रथ का उ‌द्घाटन आचार्य देवनंदीजी गुरुदेव, आचार्य कुमुदनंदीजी गुरुदेव के सान्निध्य में णमोकार तीर्थ में हुआ. साथ ही छत्रपति संभाजीनगर में इसी प्रकार के रथ का लोकार्पण शहर के पालक मंत्री संजय शिरसाट ने किया. इस अवसर पर न्या कैलास चांदीवाल, पूर्व महापौर विकास जैन, आचार्य देवनंदीजी गुरुभक्त परिवार के णमोकार तीर्थ के न्यासी ललित पाटणी, रवि पहाड़े, विपिन कासलीवाल, देवेन्द्र काला महेंद्र ठोले, जीतेंद्र पहाड़े, प्रकाश ठोले, मानिकचंद गंगवाल डॉ आरसी बड़जाते, नरेंद्र अजमेरा, पीयूष कासलीवाल, छत्रपति संभाजीनगर में णमोकार तीर्थ प्रचार रथ का लोकार्पण करते हुए पालक मंत्री संजय शिरसाट. साथ हैं अन्य अतिथि. 2026 में पंचकल्याणक महोत्सव 6 से 13 फरवरी 2026 को पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा. इस महोत्सव का प्रचार-प्रसार हो इसके लिए इस रथ का निर्माण किया गया है. प्रचार-प्रसार संयोजक नरेंद्र अजमेरा व पीयूष कासलीवाल ने बताया कि यह रथ छत्रपति संभाजीनगर के साथ नासिक, कोपरगांव, नांदगांव, मालेगांव, कन्नड़, सोलापुर, नांदेड़, कोल्हापुर, अकलूज, पुणे, औंढा, पैठण के साथ कई शहरों में एक ही समय घूमेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here