रायपुर (विश्व परिवार)। आज प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त विश्वदीप, जोन 1 जोन अध्यक्ष गज्जू साहू, दानवीर भामाशाह वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि कुर्रे, नगर निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे,कार्यपालन अभियंता पी. डी. धृतलहरे,जोन 2 के अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम जोन 2 क्षेत्र के दानवीर भामाशाह वार्ड के तहत शशिबाला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शुक्रवारी बाजार में 2 करोड़ रूपये की स्वीकृत लागत से प्रगतिरत स्कूल के निर्माणाधीन भवन की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. पूर्व मंत्री और पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने स्थल पर कार्य की प्रगति देखकर उसकी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जोन 2 के सम्बंधित अधिकारियों को दिए. पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक ने कार्य को तत्काल गतिमान करते हुए शीघ्र प्रगति लाकर दिनांक 15 जून 2025 के पूर्व भूतल और प्रथम तल पर निर्माण और विकास कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश नगर निगम के सम्बंधित जोन 2 जोन कमिश्नर और कार्यपालन अभियंता को दिए हैँ. ताकि नया सत्र नए स्कूल भवन में लगाया जा सके. पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक ने प्रगतिरत निर्माण कार्य को तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से सतत मॉनिटरिंग कर पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कहा कि कार्य को प्राथमिकता में लेकर पूर्ण गंभीरता से करवाएं, इसमें कोई लापरवाही अथवा हीला – हवाला कदापि सहन नहीं किया जायेगा।