- प्राचार्य साहू ने इको क्लब गतिविधियों को सराहा
आरंग (विश्व परिवार)। मंगलवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में इको क्लब के बच्चों व शिक्षकों ने मिलकर शाला परिसर में लगे विशाल बरगद के तने पर मिट्टी डालकर संरक्षित किया। वही नोडल प्राचार्य सीएल साहू उपस्थित होकर स्कूल में चल रहे इको क्लब की गतिविधियों की सराहना करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया।वहीं शाला के शिक्षकों ने बताया यहां के बच्चे स्वप्रेरित होकर स्कूल परिसर में लगे पेड़ पौधों की सिंचाई व संरक्षण करते हैं।