रायपुर (विश्व परिवार)। नए वित्तीय वर्ष की साय कैबिनेट की पहली बैठक आज होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. यह बैठक दोपहर 12.30 बजे मंत्रालय में होगी. जल संकट और नए स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास को लेकर भी चर्चा हो सकती है. पिछले कैबिनेट बैठक में मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ में भारत माला परियोजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार की प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच ईओडब्ल्यू से कराने समेत कई निर्णय लिए थे।