Home रायपुर बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर क्षेत्र द्वारा “बडौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान” योजना के...

बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर क्षेत्र द्वारा “बडौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान” योजना के अंतर्गत पुरस्‍कारों का वितरण

74
0

21.02.2024

प्रेस विज्ञप्ति

(विश्व परिवार)-बैंक ऑफ बड़ौदा, देश के जन समुदाय विशेषकर युवा पीढ़ी के बीच संपर्क भाषा एवं राजभाषा हिंदी को लोकप्रिय बनाने तथा तथा उसके प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से, वर्ष 2006 से देश के 71 विश्वविद्यालयों में “बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान” के अंतर्गत एम. ए. हिंदी के प्रावीण्य सूची के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करता रहा है. इसी कड़ी में दिनांक 21 मार्च 2023 को, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा की उक्त महत्वपूर्ण योजना: बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान के अंतर्गत, विश्वविद्यालय के एम. ए. हिंदी के, शैक्षणिक वर्ष 2022-23(अंतिम वर्ष) में, शीर्ष अंक प्राप्त करने विधार्थी सुश्री नगीना को प्रो.सच्चिदानंद शुक्ला , माननीय कुलपति, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, श्री संजीव कुमार मिश्रा, मुख्य प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर क्षेत्र और श्री माघव कौशिक साहित्यकार एवं अध्यक्ष, राष्ट्रीय साहित्य अकादमी,नई दिल्ली के द्वारा सम्मानित किया गया. इस समारोह के आयोजन में उप महाप्रबंधक, नेटवर्क छत्तीसगढ़, भोपाल अंचल, श्री भरकुमार चावड़ा, क्षेत्रीय प्रमुख श्री अमित बैनर्जी एवं उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री दीपक मिश्रा का उचित मार्गदर्शन रहा .

कार्यक्रम के दौरान पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के विद्यार्थियों हेतु, बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर को आयोजित बॉब भाषण प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.

इसके साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर साहित्य की गरिमा और साहित्यकार का दायित्व पर व्याखायान में अतिथि वक्ता श्री माघव कौशिक साहित्यकार एवं अध्यक्ष, राष्ट्रीय साहित्य अकादमी,नई दिल्ली द्वारा सारगर्भित विचार प्रस्तुत किया और वर्तमान परिदृश्य में साहित्यकारों की भूमिका पर गहन चर्चा की. इस अवसर पर को प्रो.सच्चिदानंद शुक्ला , माननीय कुलपति,प्रो. शैल शर्मा विभागाध्यक्ष साहित्य अध्ययनशाला विभाग , डॉ गिरजाशंकर गौतम, सहायक प्राध्यापक(हिन्दी), श्री संजीव कुमार मिश्रा, मुख्य प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर क्षेत्र एवं विधार्थीगण, शिक्षकगण और बैंक के अधिकारी उपस्थित रहें .

भवदीय
(दीपक कुमार मिश्रा)
उप क्षेत्रीय प्रमुख

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here