- शासकीय स्वीकृति निरस्त करने की मांग
रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टिकरापारा में प्राचीन सरजूबांधा तालाब में एक बार फिर अतिक्रमण किया जा रहा है। उमंग कॉलोनी टिकरापारा के पीछे से तालाब के किनारे को लगभग चालीस पचास फीट पाटकर वहां सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। सैकड़ों ट्रैक्टर मलबा डालकर तालाब को पाटने का काम लगातार हो रहा है।
सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर कलेक्टर श्री गौरव सिंह को ज्ञापन देकर तालाब में किए जा रहे अतिक्रमण और शासकीय निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि नियम कानून के खिलाफ जल भूमि में निर्माण हेतु यदि कोई शासकीय स्वीकृति हुई तो उसे तुरंत निरस्त किया जाए। कलेक्टर से चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने बताया कि तालाब में लगातार मलबा डालकर तालाब के क्षेत्रफल को कम किया जा रहा है। सैकड़ो ट्रैक्टर मलबा अभी तक डाला जा चुका है। तालाब के जल स्त्रोत से लगभग 50 मीटर तक की भूमि पर मलबा डालकर उसे जल विहीन बताने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि तालाब के किनारो से 20 मीटर की दूरी तक किसी तरह का कोई निर्माण नहीं किया जा सकता है उसके बावजूद नियम कायदों को दरकिनार कर निर्माण कराया जा रहा है। संबंधित जोन कमिश्नर बयान देते हैं की दलदली भूमि को काटकर सड़क बनाई जा रही है इससे यह स्पष्ट होता है की जल भूमि पर अतिक्रमण का कार्य राजस्व विभाग पर्यावरण विभाग नगर निगम सब की सहमति से हो रहा है। जिले के मुखिया से हमारा निवेदन है कृपया जल स्रोत को बचाने के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए तालाब में हो रहे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश जारी करें साथ ही शासन के सभी विभागों से तालाब को बचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें। शासन से यदि किसी तरह की कोई योजना स्वीकृत करके निर्माण कार्य हो रहा है तो वह कार्य नियम कानून से हो रहा है या नहीं इसकी समीक्षा आपके माध्यम से की जानी चाहिए प्रतिनिधि मंडल में सत्यमेव जयते फाउंडेशन के शहर अध्यक्ष मनोज पाल, मोहम्मद सिद्दीक, राजेश त्रिवेदी, शरद गुप्ता, देवेंद्र पवार, राज देवांगन एवं अतुल रघुवंशी शामिल थे ।