Home नई दिल्ली अगले महीने तक टल सकती है नए भाजपा अध्यक्ष की घोषणा

अगले महीने तक टल सकती है नए भाजपा अध्यक्ष की घोषणा

119
0
  • पीएम आवास पर हुई अहम बैठक, पार्टी नेतृत्व का मंत्रिमंडल विस्तार पर जोर

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करू आवास पर पार्टी नेताओं संग अहम बैठक की। सूत्रों के मुताबिक एक हफ्ते के भीतर पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा हो सकती है।
बैठक में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के अध्यक्षों के नामों पर चर्चा हुई है। अगले दो-तीन दिनों में करीब आधा दर्जन राज्यों के अध्यक्षों की घोषणा हो सकती है। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया 20 अप्रैल के बाद कभी भी शुरू हो सकती है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जनवरी में होना था, लेकिन अप्रैल आधा बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका है। जेपी नड्डा जनवरी, 2020 से राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं। पार्टी संविधान के मुताबिक उनका कार्यकाल जनवरी, 2023 में खत्म हो गया, लेकिन लोकसभा चुनाव समेत कई बड़े चुनावों के मद्देनजर उनका कार्यकाल आगे बढ़ा दिया गया। भारतीय जनता
पार्टी (बीजेपी) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा में हो रही देरी ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज कर दी हैं. मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल वैसे तो जनवरी 2025 में समाप्त हो चुका है, लेकिन अभी तक नए अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इस देरी के पीछे कई संगठनात्मक और राजनीतिक कारण माने जा रहे हैं. वैसे तो संगठनात्मक चुनावों में देरी इसकी मुख्य वजह है. पार्टी सूत्रों की मानें तो मुख्य तौर पर दी राज्यों के कारण अध्यक्ष की घोषणा अटकी हुई है. बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. सूत्रों की मानें तो संभावना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अगले महीने तक के लिए और टल सकता है. नियम के तौर पर ये चुनाव इस साल जनवरी में ही होना था. मगर पार्टी के संगठनात्मक चुनाव हो जाने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा की जाती है. पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो गुजरात और उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव न होने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अटक गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here