Home रायपुर सावड़िया परिवार की दोहरी उपलब्धि: रवि शंकर भारतीय कॉस्ट सेवा में ऑल...

सावड़िया परिवार की दोहरी उपलब्धि: रवि शंकर भारतीय कॉस्ट सेवा में ऑल इंडिया द्वितीय स्थान पर चयनित, पिता मधुसूदन सावड़िया बने थे ITAT के लेखा सदस्य

39
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के सावड़िया परिवार ने एक बार फिर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। रवि शंकर सावड़िया, सुपुत्र श्री मधुसूदन सावड़िया, ने भारतीय कॉस्ट सेवा (Indian Cost Service) की प्रतिष्ठित परीक्षा में ऑल इंडिया द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक अद्वितीय उपलब्धि हासिल की है। अब वे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में सहायक निदेशक के पद पर नियुक्त होंगे। यह न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।
रवि शंकर की इस सफलता की विशेष बात यह है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से ही निरंतर उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। वे चार्टर्ड अकाउंटेंसी की तीनों परीक्षाओं में ऑल इंडिया रैंक लाकर पहले ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं—Foundation में 12वीं रैंक, Intermediate में 9वीं रैंक, और Final में 20वीं रैंक। यह सिलसिला अब UPSC की Indian Cost Service परीक्षा में द्वितीय स्थान तक पहुँच चुका है।
उनकी इस सफलता के पीछे एक मजबूत पारिवारिक आधार रहा है। उनकी माता जी, जो एक पोस्ट ग्रेजुएट और गृहिणी हैं, उनके पूरे करियर में प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत रहीं। उनके शब्दों में, “माँ ने न केवल पढ़ाई के हर पड़ाव में मार्गदर्शन दिया, बल्कि आत्मबल और संतुलन बनाए रखने की सीख भी दी।” उनकी बहन भी पढ़ाई में अत्यंत प्रतिभाशाली हैं और वर्तमान में CA Final की तैयारी कर रही हैं।
यह उल्लेखनीय है कि श्री रवि शंकर के पिता, श्री मधुसूदन सावड़िया, जो स्वयं एक प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, का चयन वर्ष 2023 में आयकर अपीलीय अधिकरण (Income Tax Appellate Tribunal) में लेखा सदस्य (Accountant Member) के रूप में हुआ था। यह छत्तीसगढ़ के इतिहास में केवल तीसरी बार हुआ जब किसी व्यक्ति को इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्ति मिली हो। उस वर्ष पूरे भारत से केवल 5 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का चयन हुआ था, जिनमें श्री सावड़िया प्रमुख थे।
इस दोहरी उपलब्धि पर सावड़िया परिवार को समाज के सभी वर्गों से बधाइयाँ प्राप्त हो रही हैं। यह सफलता न केवल उनके परिवार की मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि राज्य की युवा पीढ़ी के लिए एक सशक्त प्रेरणा भी बनकर उभरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here