Home आरंग चरौदा में सीआरपीएफ कैंप ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

चरौदा में सीआरपीएफ कैंप ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

38
0
  • डाक्टरों ने कहा नशापान से दूर रहें बच्चे

आरंग (विश्व परिवार)। गुरुवार को सीआरपीएफ कैंप भिलाई द्वारा ग्राम पंचायत चरौदा के सहयोग से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डाक्टरों ने स्कूली बच्चों, शिक्षकों व ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार व परामर्श दिये।इस अवसर सीआरपीएफ कैंप के डाक्टर मनीषा गर्ग ने बच्चों को प्रेरित करते हुए तम्बाकू, गुटखा, खैनी इत्यादि नशा से दूर रहने प्रेरित किया। साथ ही गर्मी में तेज धूप से बचने,अधिक से अधिक पानी पीने तथा खान -पान का विशेष ध्यान रखने को कहा।इस मौके पर डाक्टर तनिंदर, डाक्टर मोहित जम्भोलकर , डाक्टर शालिनी, सिस्टर कलाश्रीनिवासन सहित स्कूली बच्चे, शिक्षक शिक्षिका, सीआरपीएफ के जवानों व ग्रामीणों की उपस्थिति व सहभागिता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here