- गर्मी के मौसम में सभी जवानों को अपने पास पर्याप्त पानी एवं इलेक्ट्रॉन पाउडर रखने दिया निर्देश
- चौक चौराहा पर धूप से बचने दिए गए छतरी
रायपुर (विश्व परिवार)। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉक्टर लाल उमेद सिंह के आदेशानुसार यातायात ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को गर्मी से राहत एवं डिहाईड्रेशन से बचाव के उद्देश्य से पानी बोतल, इलेक्ट्रॉन पाउडर एवं छतरी वितरण करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन पर डॉक्टर प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर , सतीश ठाकुर एवं गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर की उपस्थिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के हाथों से यातायात व्यवस्था में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को पानी बोतल इलेक्ट्रॉन पाउडर एवं छतरी का वितरण किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान हमेशा पानी बोतल रखने, इलेक्ट्रॉल पाउडर का उपयोग करने एवं छतरी के नीचे रहकर ड्यूटी करने निर्देश दिए। साथ ही रायपुर शहर की यातायात को सुगम सुरक्षित करने सभी अधिकारी कर्मचारियों को हर संभव प्रयास करने हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने बताया गया।
गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के द्वारा यातायात पुलिस रायपुर की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का आभार प्रदर्शन किया।