- चातुर्मास हेतु जैन साधु साध्वियों का पदविहार शीघ्र आरम्भ होगा
- जैन संवेदना ट्रस्ट मुख्यमंत्री से मिलकर मार्ग में सुरक्षा का निवेदन करेगा
रायपुर (विश्व परिवार)। सकल जैन समाज के सैकड़ों श्रावक श्राविकाओं ने राजधानी में मौन जुलूस निकालकर मध्यप्रदेश में जैन साधुओं पर प्राणघातक हमले का विरोध जताया । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा के नेतृत्व में भी भाई बहनों ने प्रदर्शन में भाग लिया । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने आगे कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में अनेक नगरों व ग्रामीण क्षेत्रों में जैन साधु साध्वियों के चातुर्मास होने जा रहे हैं । ज्ञात हो कि जैन गुरुभगवंत चार माह एक स्थान पर रहकर जनमानस को धर्म ध्यान से जोड़ने व आत्मकल्याण की साधना करते हैं ।चातुर्मास हेतु अनेक संत सुदूर प्रदेशों से पदयात्रा करते हुए छत्तीसगढ़ पधारेंगे व अनेक छत्तीसगढ़ में ही पदयात्रा करेंगे । जैन संवेदना ट्रस्ट शीघ्र मुख्यमंत्री जी से भेंट कर निवेदन करेगा कि जैन साधु साध्वियों के पद विहार के समय व ग्रामीण इलाकों में रात्रि विश्राम के समय समुचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जावे । जैन संवेदना ट्रस्ट मुख्यमंत्री जी से भेंटकर मांग रखेगा कि छत्तीसगढ़ में कलेक्टर महोदय के माध्यम से सभी पुलिस थानों को निर्देशित करें कि जैन साधु साध्वियों को पद विहार में विशेष सुरक्षा मुहैया कराई जावे ।