आरंग (विश्व परिवार)। बरसात आते ही लोग पौधरोपण प्रारंभ कर देते हैं।पर नियमित देखभाल व सिंचाई नहीं हो पाने के कारण अधिकतर पौधे मर जाते हैं। वहीं सामाजिक संस्था पीपला फाउंडेशन के सदस्यगण बरसात में भाजपा मंडल के साथ मिलकर “एक पेड़ मां के नाम” पर लगाए सैकड़ों पौधों की नियमित देखभाल व सिंचाई कर रहें हैं। जिससे पौधों को जीवन मिल सके।फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया पानी के अभाव में कई पौधे मरने के कगार पर हैं।जिसके लिए फाउंडेशन के सदस्यों को पानी की व्यवस्था के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। वहां सिंचाई के
लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। इसलिए काफी दूर से पाइप की व्यवस्था कर पौधों की सिंचाई किया जा रहा है। वहीं नगरीय प्रशासन से पानी की समुचित व्यवस्था के लिए आग्रह किए हैं। जिससे लगाए पौधों को बचाया जा सके।