Home रायपुर सिपेट रायपुर में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की जानकारी जिलों तक पहुँचाने सांसद बृजमोहन...

सिपेट रायपुर में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की जानकारी जिलों तक पहुँचाने सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल

35
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने राज्य के सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर सिपेट रायपुर में संचालित डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की जानकारी अधिक से अधिक छात्रों तक पहुँचाने का आग्रह किया है।
श्री अग्रवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि सिपेट रायपुर भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन कार्यरत केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान है, जिसकी स्थापना वर्ष 2015 में केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से रायपुर के भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र में की गई थी। यह संस्थान प्लास्टिक प्रौद्योगिकी, प्रोसेसिंग, मोल्ड डिजाइन, परीक्षण और इससे संबंधित क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षित करता है, जिससे उन्हें शत-प्रतिशत रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ:
सत्र 2025-26 के लिए डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पाठ्यक्रमों को पूरा करने के बाद छात्रों को देश-विदेश की प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट मिलने की पूरी संभावनाएँ रहती हैं। हालांकि, जानकारी के अभाव में प्रदेश के कई युवा अब भी इन कोर्सेज से अनभिज्ञ हैं। इसी को देखते हुए श्री अग्रवाल ने जिलाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने जिले के स्कूलों और कॉलेजों में सिपेट रायपुर के पाठ्यक्रमों की जानकारी पहुँचाने के लिए ठोस कदम उठाएँ। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सिपेट रायपुर के अधिकारियों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी जा सकती है। श्री बृजमोहन अग्रवाल का यह प्रयास छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा और उज्ज्वल करियर की दिशा में एक सशक्त पहल मानी जा रही है। इससे राज्य के युवाओं को न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि वे आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here