Home खेल आईपीएल में आज गुजरात और दिल्ली का मुकाबला

आईपीएल में आज गुजरात और दिल्ली का मुकाबला

37
0

अहमदाबाद (विश्व परिवार)। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 35वें मैच में आज गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में इन दोनों टीमों ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों सबसे ताकतवर टीमों में उभरकर सामने आई हैं. दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए फेवरेट मानी जा रही हैं. प्वाइंट्स टेबल में जहां डीसी शीर्ष पर कायम है वहीं, गुजरात दूसरे स्थान पर है. जब सीजन की दो इन-फॉर्म टीमें आज एक-दूसरे से भिड़ेंगी, तो एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना करेगी. इस सीजन में गुजरात ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और 6 मैचों में से 4 जीते हैं और 2 गंवाए हैं. गुजरात ने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है. आज गुजरात अपने घरेलू मैदान पर 2 अमूल्य अंक हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
वही, दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. अक्षर पटेल की कमान वाली इस टीम ने खेल के हर विभाग में शानदार खेल का मुजायरा पेश किया है. डीसी की टीम ने अब तक खेले गए कुल 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है. वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकमात्र मैच में उसे हार झेलनी पड़ी है. दिल्ली ने अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीमों को मात दी है. डीसी की टीम आज के मुकाबले को जीतकर अपनी लय को बरकरार रखते हुए प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर बने रहना चाहेगी।
गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 5 आईपीएल मुकाबलों में एक-दूसरी से भिड़ीं हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, गुजरात टाइटन्स ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच खेले गए शुरुआती 2 मैच गुजरात ने जीते थे इसके बाद दिल्ली ने जीत की हैट्रिक लगाई है. आईपीएल 2025 में दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, ऐसे में दोनों के बीच आज एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस मैदान पर ज्यादातर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं, जहां पर बल्लेबाज सेट होने के बाद आसानी से बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. इस मैदान पर दो तरह की पिच मौजूद हैं, जिसमें लाल मिट्टी और काली मिट्टी वाली पिच शामिल हैं. लाल मिट्टी वाली पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. वहीं, काली मट्टी वाली पिच तेज गेंदबाजों को अधिक मदद करती है क्योंकि यह उन्हें उछाल प्रदान करती है. अधिकतर बार कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर: अरशद खान/कुलवंत खेजरोलिया
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस/करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here