रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा शंकर नगर के नए आदर्श वातानुकूलित परिसर का शुभारंभ बैंक के अध्यक्ष वी के अरोरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक विजय गायकवाड क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश राजपूत प्रशासनिक अधिकारी संजय गोयल एवं पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक एस सी कश्यप आदि अधिकारी गण उपस्थित थे।
शाखा का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष अरोरा ने ग्राहकों को बताया कि बैंक अपनी उत्तम सेवाओं के साथ अब अपने परिसर को भी आधुनिक बना रहा है शहर के मुख्य क्षेत्र में स्थित शंकर नगर की है शाखा हमारे बैंक की आदर्श शाखा है। जिसमें समस्त प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं इस अवसर पर उनके द्वारा बैंक द्वारा ग्राहकों को प्रदाय की जा रही सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
शुभारंभ के अवसर पर बैंक की ग्राहक संगीता मिश्रा को कार ऋण का वितरण किया गया ।