Home धर्म 2025 की भीषण गर्मी के मद्देनजर गौ माता, नंदी, कुत्तों व पक्षियों...

2025 की भीषण गर्मी के मद्देनजर गौ माता, नंदी, कुत्तों व पक्षियों के लिये चारा दाना पानी का विशेष अभियान

30
0
  • शिखरबद्ध श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी का अष्टम ध्वजारोहण महोत्सव आरम्भ

रायपुर (विश्व परिवार)। 2025 की भीषण गर्मी के मद्देनजर गौ माता, नंदी, कुत्तों, पक्षियों के लिए चारा, दाना, पानी की व्यवस्था में श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है । पंच दिवसीय ध्वजारोहण महोत्सव के प्रथम दिवस आज बेस्ट क्वालिटी के दाना फीडर व सकोरे का वितरण किया गया । खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी का 8 वां ध्वजा महोत्सव 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मनाया जा रहा है । जिसमें 3 दिनों तक जीव दया के प्रकल्प होंगे । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि मूक पक्षियों के लिए आधुनिक 100 दाना फ़ीडर व प्लास्टिक सकोरे का वितरण आरम्भ किया गया । जिसे घर की छत पर या बाल्कनी में आसानी से रखा व टांगा जा सकता है और स्वच्छता के साथ पक्षियों के दाना पानी दिया जा सकता है । ट्रस्टी नीलेश गोलछा व डॉ योगेश बंगानी ने बताया कि 23 अप्रैल को महाविदेह क्षेत्र में विराजमान श्री सीमंधर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा , इस अवसर पर तीर्थंकर परमात्मा की माताजी द्वारा देखे गए 14 महास्वप्नों का पूजन किया जावेगा । श्री सीमंधर स्वामी जन्मोत्सव मनाते हुए पालना जी झुलाया जावेगा । विधिकारक विमल गोलछा प्रातः 9 बजे से सत्तर भेदी पूजन कराएंगे व श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर के 51 फीट ऊंचे शिखर पर ध्वजा फहराई जाएगी । ध्वजा के लाभार्थी श्री संतोष जी सरला देवी बैद परिवार है । चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में ध्वजारोहण होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here