रायपुर (विश्व परिवार)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक अजय चंद्राकर ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि कांग्रेस को जिंदा रखना और जिंदा देखना, इसके लिए यह सब उपक्रम है और मेरी सहानुभूति है उनकी कोशिशों में। लोकतंत्र में हिस्सेदार बने रहेंगे छत्तीसगढ़ में विपक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व और बड़े नेता को लेकर हुए प्रश्न के उत्तर में श्री चंद्राकर ने कहा कि ऐसा है कि बड़े आप लोग मानते हैं, बड़े नेता हैं नहीं कोई भी। पूरे प्रदेश में और पूरे देश में कोई नेता नहीं है और सिर्फ कांग्रेस के ही साथ नहीं, जितनी भी परिवारवादी पार्टियाँ हैं, उन सबके साथ परिवार के मुखिया लोग नेता हैं। वो कोई जननेता थोडे ही हैं! जनता की स्वीकृति प्राप्त होती है तो क्षेत्रीय नेता अपने दम पर बीच में कभी-कभी एकाध बार जीतकर आ जाते हैं। निरंतरता में कोई नहीं है। परिवारवादी पार्टी कांग्रेस भी है तो परिवारवादी पार्टी में कोई नेता नहीं। आप लोग किसी को भी बड़ा नेता मत बोला करिए।
कांग्रेस की संविधान रैली पर बोले अजय चंद्राकर कांग्रेस ने कितनी बार संविधान संशोधन किया,कितनी बार लोगों के अधिकारों को छीना ये बताए कांग्रेस
भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री चंद्राकर ने संविधान को लेकर कांग्रेस द्वारा जिला और विधानसभा स्तर पर रैलियाँ निकाले जाने से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि जिस भी विषय को लेकर वे निकाल रहे हैं, उनको यह बात जरूर बताना होगा या बताना चाहिए कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में संविधान में कितनी बार संशोधन किए? आपातकाल किसने लगाया? मानव अधिकारों को सस्पेंड किसने किया? न्यायपालिका के अधिकारों को आपातकाल के दौरान सस्पेंड किसने किया? सेंसरशिप किसने लगाई? शाहबानो प्रकरण में संविधान संशोधन के औचित्य क्या थे? इन सब विषयों को भी उसमें जोड़कर बताना चाहिए। श्री चंद्राकर ने कांग्रेस के 40 दिनों के घोषित अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 43 डिग्री टेम्परेचर में निकलकर बताएँ पहले। पेपर में छपवा लेना अलग विषय है। किसी गाँव की तस्वीर भेजें, सिस्टम खड़ा करें। हम लोग जब किसी अभियान में जाते हैं तो हमको सरल एप में डालना होता है कि हम कहाँ गए, कौन-से अभियान में गए? कल हम धमतरी गए थे तो वह हमने सरल एप में डाला है। कल हम फिर जाएंगे तो सोशल मीडिया, सरल एप में वह डालेंगे। तो अपनी गतिविधियों को वह बताएँ तो कि कहाँ पर किए, कैसा किए, कितने लोग रहे, क्या हुआ? और उसको जो-जो विषय बताया, जनता को जरूर बताएँ। श्री चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के संविधान के साथ छेड़छाड़ उनके कुकृत्य जो किए हैं, उनको जनता के सामने लाएँ। और साथ में, बाबासाहब अंबेडकर, जो संविधान के निर्माता हैं, उनके साथ कांग्रेस का व्यवहार और दृष्टिकोण कैसा रहा है, उसको बताएँ। अचानक अम्बेडकर जी के प्रति प्रेम का कारण क्या है? अचानक ये साल-दो साल में बाबासाहब के प्रति उनका प्रेम कैसे उमड़ रहा है? दृष्टिकोण में परिवर्तन किन कारणों से हुआ, यह उनको बताना चाहिए।
वक्फ पर बोले अजय चंद्राकर
कांग्रेस कहती है भेड़िया आया भेड़िया आया इससे आगे का उसे नहीं आता
भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री चंद्राकर ने वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस के राजनीतिक एजेंडे से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि देश में जब भी कोई नवाचार होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ बोर्ड सुधार कानून लाकर नवाचार किया है। इस संशोधन के पहले विधानसभा में मेरा एक प्रश्न उठा था, उसका उत्तर पढ़िएगा। कौन लोग और कितनी जमीन पर कब्जा है और क्या उपयोग हुआ है और क्या फायदा हुआ है? पहले हम छत्तीसगढ़ को देखे, फिर देशभर की बात करेंगे। तो, कुछ भी करो तो ‘भेड़िया आया, भेड़िया आया’ चिल्लाने लगते हैं। इससे आगे का नारा वे जानते ही नहीं। मैं कांग्रेस वालों को कई बोलता हूँ कि ये सब उपाय देश के लिए नहीं है, इसलिए तुम लोगों को जन समर्थन नहीं मिला था। तुम लोगों का एजेंडा है राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना और मोदीजी का एजेंडा है देश को महान बनाना। दोनों में बेसिक अंतर है और इसी के कारण उनको न सफलता मिली है और न आगे मिलेगी।