Home रायपुर ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर रायपुर में एफआईआर दर्ज, फिल्म...

ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर रायपुर में एफआईआर दर्ज, फिल्म ‘फुले’ पर भी उठे सवाल

37
0

रायपुर (विश्व परिवार)। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। ब्राह्मण समाज को लेकर सोशल मीडिया पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला पंडित नीलकंठ त्रिपाठी की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना में दर्ज हुआ है।
अनुराग कश्यप पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर ऐसा बयान दिया, जिससे समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। इसी के चलते हिंदू समाज से जुड़े लोगों ने थाना पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और लिखित शिकायत सौंपी। विवाद की आंच उनकी आगामी फिल्म ‘फुले’ पर भी पड़ गई है। यह फिल्म समाज सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है, जो अभी रिलीज नहीं हुई है। फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने अनुराग कश्यप को कानूनी और सामाजिक दोनों ही मोर्चों पर घेर लिया है। सोशल मीडिया पर उन्हें तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आने वाले दिनों में पूछताछ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here