Home रायपुर कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर तीखा हमला: संविधान की सबसे ज्यादा धज्जियां...

कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर तीखा हमला: संविधान की सबसे ज्यादा धज्जियां कांग्रेस ने उड़ाईं, अब दिखावा कर रही है

27
0

रायपुर (विश्व परिवार)। भाजपा नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान को लेकर जमकर हमला बोला है। रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान का उपयोग अब सिर्फ राजनीतिक हथियार के रूप में कर रही है।
उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस संविधान के अनुरूप चलती तो आज उसकी ये दुर्दशा नहीं होती। संविधान का सबसे ज्यादा मजाक कांग्रेस ने उड़ाया है। उन्होंने इमरजेंसी का हवाला देते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब संवैधानिक संस्थाओं को कुचला गया और यूपीए शासन में तो संसद में बिल की कॉपी तक फाड़ी गई।
कैलाश विजयवर्गीय राजनांदगांव में आयोजित भाजपा के बाबा साहब अंबेडकर सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जो अब जेब में संविधान की किताब लेकर घूमते हैं, क्या उन्हें संविधान की मूल भावना की जानकारी भी है? एक देश, एक चुनाव की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि यह सिस्टम देश के लिए जरूरी है, इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी। छ्वक्कष्ट की बैठक के बहाने उन्होंने इस मुद्दे पर सहमति जताई और कहा कि इससे देश का समग्र विकास संभव हो सकेगा। कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जहां जीत होती है वहां सवाल नहीं उठते, हार मिलते ही कांग्रेस को लोकतंत्र खतरे में दिखने लगता है। यही कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, जिसे अब जनता पहचान चुकी है।
वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज के गांधी की आंधी वाले बयान पर तंज कसते हुए विजयवर्गीय ने कहा, कौन से गांधी की बात कर रहे हैं? जो गांधी ठीक से ‘गांधी’ भी नहीं लिख पाते या उस गांधी की, जो थाईलैंड में छुट्टियां मनाते हैं? या फिर उस गांधी की, जो गाय की सेवा करते थे और आज के गांधी जो बीफ खाते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here