रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश पांडेय द्वारा पदभार ग्रहण पश्चात कंकाली पारा स्थित गाँधी भवन छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड मुख्यालय द्वारा संचालित कार्य योजना का अवलोकन किया गया है। उनके द्वारा बोर्ड में कार्यरत सभी अधिकारी / कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई जिसमे उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुरूप खादी एवं ग्रामोद्योग के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने की दिशा में खादी वस्त्रो के ऑनलाइन और ऑफलाईन माध्यमो से अधिक से अधिक प्रचार – प्रसार में जोर देने हेतु निर्देशित किया गया ताकि खादी वस्त्रो के प्रति लोगो का झुकाव और अधिक बढ़े और वो अपनी पुरानी संस्कृति की ओर आकर्षित हो द्य साथ ही उन्होंने कहा कि खादी का नाम लेते ही पूज्य बापू जी का स्मरण होने लगता है। गांधी जी ने स्वयं खादी को अपनाकर तथा चरखा चलाकर हर व्यक्ति को
स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इसके माध्यम से संदेश दिया कि स्वावलंबी बनने के लिए हर व्यक्ति के हाथ में काम होना चाहिए। उनके इस संदेश में पवित्रता, स्वावलंबन तथा आत्मविश्वास के भाव स्वतः प्रस्फुटित होते है। यही भाव हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का भी है जिसमे उन्होंने हमेशा लोकल फॉर ओकल पर जोर दिया है इसी का अनुसरण करते हुए छत्तीसगढ़ में ग्रामोद्योग स्तर पर संचालित करूधलक (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं ष्टख्धलक्क (मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनाओ के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलो में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित कर ग्रामीण अंचलो में रोजगार के अवसर प्रदान कर गरीब, मजदूर, किसान सहित हर वर्ग के व्यक्ति की उन्नति के लिए जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन कर उन्हें भरपूर लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया है।