रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दो दिवसीय मुंबई दौरे पर रहेंगे। वह सुबह 8 बजे रायपुर से मुंबई के लिए रवाना होंगे।दोपहर 1 बजे बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित एक एग्जिबिशन में शामिल होंगे। शाम 6 बजे से उनकी विभिन्न औद्योगिक बैठकों में भागीदारी तय है। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री टेक्सटाइल और स्टील उद्योग से जुड़े प्रमुख निवेशकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री साय बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कल दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति का राष्ट्रीय मंच से प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। आज पहले दिन मुख्यमंत्री CMAI Fab Show में शामिल होकर टेक्सटाइल क्षेत्र के निवेशकों से संवाद करेंगे।