रायपुर (विश्व परिवार) । प्रातः स्मरणीय परम आराध्य, युग श्रेष्ठ,चंद्रगिरि तीर्थ प्रणेता,परम पूज्य संत शिरोमणि, जन जन के संत दिगम्बर जैन आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी महामुनि राज द्वारा उत्कृष्ट सल्लेखना धारण कर समाधि पूर्वक देह का त्याग कर अमर हो गए । विशाल जनमानस के हृदय पटल पर अपनी छवि को स्थापित कर गुरुदेव मोक्ष मार्ग की यात्रा पर अग्रसर हो गए ।
श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर, शंकर नगर, रायपुर में समाधिस्थ युग श्रेष्ठ आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के पावन चरणों में श्रद्धावनत होते हुए विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
सकल दिगम्बर जैन समाज के प्रबुद्ध जन एवम सभी जैन मन्दिर समितियों के पदाधिकारी गण महानुभावजन द्वारा विनयांजलि सभा में उपस्थित होकर गुरुदेव के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । श्री दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर, मालवीय रोड के ट्रस्टी गण श्री सनत कुमार जी जैन, अध्यक्ष श्री संजय नायक, सचिव श्री राजेश रज्जन, उपाध्यक्ष श्री श्रेयस जैन उपस्थित रहे। श्री मुनिसुव्रतनाथ जैन मंदिर अमलतास कचना से श्री अजित जैन, श्री सुरेश मोदी एवम टैगोर नगर से अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र जैन उपस्थित रहे । श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर शंकर नगर के संरक्षक श्री प्रदीप जैन संपादक दैनिक विश्व परिवार द्वारा आचार्य श्री के पावन चरणों मे अपने शब्दों में विनयांजलि अभिव्यक्त किया गया ।
इस अवसर पर श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर शंकर नगर रायपुर के मंदिर समिति अध्यक्ष श्री मनीष जैन, व्रती श्री भैयालाल जैन व्यापारी नेता श्री अरविंद पहाडिया ने आचार्य श्री के प्रति अपने उदगार व्यक्त किये ।
आचार्य श्री के आशीर्वाद से उनके अनुयायियों द्वारा जन जन के कल्याण हेतु चलचरखा केंद्र, हथकरघा वस्त्र के सफल संचालन द्वारा ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं । बालिका शिक्षा के क्षेत्र में देश के कई स्थानों में ज्ञानोदय विद्यापीठ की स्थापना जहां अनेकानेक जैन एवम अजैन बालिकाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है ।
चिकित्सा के क्षेत्र में भारत वर्ष की मूल चिकित्सा विधि आयुर्वेद को पुनर्जीवित कर पूर्णायु आयुर्वेद विज्ञान संस्थान स्थापित कर अनेक जनों को आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ प्राप्त हो रहा है । पूज्य आचार्य श्री के आशीर्वाद से जीवदया का जीवंत उदाहरण सम्पूर्ण देश भर में हजारों गौशालाएं संचालित है जहां इन मूक पशुओं की अच्छी सेवा सुश्रुषा की जा रही है ।
सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा वात्सल्य एवम करुणा के साक्षात मूर्तिमान पुज्य गुरुदेव के चरणों मे बारम्बार प्रणाम करते हुए सादर विनयांजलि अर्पित की गई एवम साथ समस्त जनों द्वारा संकल्प ग्रहण किया गया कि पूज्य आचार्य श्री द्वारा दी गयी शिक्षाओं एवम संस्कारों को जीवंत रखते हुए आजीवन उनके द्वारा प्रदर्शित मार्ग पर सदा चलते रहेंगे ।
समिति के उपाध्यक्ष श्री अमिताभ जैन, श्री विपुल जैन, सचिव श्री अमित ग़ोईल, श्री सी एल जैन, श्री महेंद्र बाँझल, कोषाध्यक्ष श्री देवेन्द्र जैन, श्री स्नेह जैन, श्री संदीप जैन, श्री नितेश जैन, श्री गिरीश जैन, श्री अजय जैन श्री राजेन्द्र उमाठे, श्री एम एल जैन, श्री सुधांशु जैन श्री प्रियेश जैन आदि सहित मातृशक्ति ने भावांजलि को आत्मसाथ किया ।
सभा का संचालन समाजसेवी श्री विजय कस्तूरे ने किया ।