Home रायपुर सफाई ठेकेदार का ठेका निरस्त करने से पहले दी एक माह की...

सफाई ठेकेदार का ठेका निरस्त करने से पहले दी एक माह की मोहलत

44
0
????????????????????????????????????

रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नन्दकुमार साहू ने आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आवास योजना बोरियाखुर्द के सफाई ठेकेदार विकास शर्मा के प्रतिनिधि पवन बघेल को सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए एक माह का समय दिया है। उन्होंने कहा कि यदि एक माह में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होती है तो प्राधिकरण व्दारा सफाई का ठेका कार्य निरस्त कर दूसरी व्यवस्था की जाएगी। श्री साहू प्राधिकरण के अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी लेने बोरियाखुर्द और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा गए थे। अधिकारियों के साथ गए आरडीए अध्यक्ष श्री साहू ने बोरियाखुर्द योजना के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना पहुंचने पर निवासियों व्दारा सफाई ठेकेदार की शिकायत की और कहा कि सफाई ठेकेदार व्दारा पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों नहीं भेजने के कारण फ्लैट्स के आसपास कचरा फैला रहता है। इस अवसर पर पार्षद सुषमा साहू पार्षद प्रतिनिधि तिलक साहू उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here