Home छत्तीसगढ़ समय सीमा की बैठक : धान खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन अनिवार्य...

समय सीमा की बैठक : धान खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं – कलेक्टर

72
0
  • चुनाव से संबंधित कार्यों को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश
  • मुख्यमंत्री के घोशणा के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण कराएं

नारायणपुर (विश्व परिवार)। कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि समय सीमा के भीतर प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने हैण्डपंप की मरम्मत, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा आश्रम छात्रावास भवनों की मरम्मत, जाति प्रमाण पत्र, सभी विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था, लोक सेवा केन्द्र से मिलने वाली सेवाओं का सतत संचालित करने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले के सभी किसानों का धान खरीदी के लिए शतप्रतिशत पंजीयन कराने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्हांेने समीक्षा करते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यो को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को नाश्ता देने का अभियान श ुभारंभ की गई है, उन्हांेने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को मेन्यू लगाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। दिव्यांग आवासीय विद्यालय का सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें, जो दिव्यांग बच्चों का सतत् निगरानी कर सके। नारायणपुर विकासखण्ड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के पोशण ट्रेकर को एन्ट्री शतप्रतिशत कराने के निर्देश दिये। जिले में अनुकम्पा नियुक्ति संबंधित सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए आवेदकों से संबंधित परिवार के कोई भी सदस्य शासकीय नौकरी में नहीं होना चाहिए तभी पात्र होंगे।

कलेक्टर ने जिले में किये जा रहे भर्तियां, प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बच्चों को कोचिंग दिये जाने और मुख्यमंत्री के घोशणा के अनुरूप बनाये जाने वाले सड़क, स्कूल आंगनबाड़ी भवनों को समय पर पूर्ण कराने, जिले के धान खरीदी केंद्रों में चबुतरा निर्माण कराने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होने निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उसे शीघ्र कार्यवाही करने तथा राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही प्राथमिकता वाले योजनाओं के हितग्राहियों को राशि शीघ्र भुगतान करने निर्देशित किये। समीक्षा करते हुए कलेक्टर वसंत ने समय सीमा की बैठक मे राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, क्रेडा, विद्युत, पशुधन, मत्स्य, पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जिले में निर्माण कार्याे की समीक्षा करते हुए कहा कि आश्रम छात्रावास, आंगनबाड़ी, विद्यालय के अपूर्ण भवन को एक माह के भीतर पूर्ण कराएं तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भवनो का लोकार्पण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने उचित मूल्य दुकान के माध्यम से वितरण किए जाने वाले राशन का जानकारी लेकर निर्माणाधीन धान खरीदी चबुतरा को पूर्ण कराने, आयुष्मान कार्ड बनाने, हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने हेतु स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में समीक्षा करते हुए निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन स्कूल, आश्रम और आंगनबाड़ी भवनों को समय पर पूर्ण कराएं। उन्होने डांेढरीबेड़ा में खेल मैदान समतलीकरण, 250 सीटर बालक बालिका आश्रम छात्रावास, भाटपाल के हाईस्कूल में अतिरिक्त कक्ष निमार्ण, आयुश्मान कार्ड वितरण करने और अमृत जलाशय योजना की समीक्षा किया। जिले के सभी आश्रम छात्रावासों में सी-मार्ट से दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदने तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी को प्राथमिक लघुवनोपज समिति धौड़ाई के तेंदुपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि भुगतान करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, संयुक्त कलेक्टर अभीशेक गुप्ता, डीडी मण्डावी, एसडीएम नारायणपुर जितेन्द्र कुर्रे, एसडीएम ओरछा प्रदीप वैद्य, डिप्टी कलेक्टर रामसिंह शोरी, सुमित गर्ग, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. टी.आर.कुंवर, सहायक आयुक्त आदिवासी बद्रीश सुखदेवे, उपसंचालक कृषि बीएस बघेल, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here