ललितपुर (विश्व परिवार)। समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल सक्षम ने एक श्रद्धांजलि सभा में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू सैलानियों की निर्मम हत्या किए जाने पर रोष जताया और आतंकवादियों के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाए जाने की केंद्र सरकार से मांग की। घंटाघर चौक पर आतंकवादियों की कार्रवाई में दिवंगत हिंदू सैलानियों की आत्मा शांति हेतु प्रार्थना की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अलया,सचिव अजय जैन साइकिल, महेश पटेरिया, गोविंद व्यास, रवि शंकर राठौर, मनविंदर कौर, डॉ0तेजस्व श्रीवास्तव, ध्रुव साहू, पवन शिवाजी, संजीव सौरया, वीरेंद्र जैन सोनू,मनोज जैन,अजय वरया पत्रकार,उदय सराफ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।