ललितपुर (विश्व परिवार)। दिनांक 27 अप्रैल 2025 को दि जैन पंचायत समिति के तत्वावधान में, जैन एम्बुलेंस सेवा समिति एवं अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम, ललितपुर यूनिट के सौजन्य से, स्वर्गीय श्री अशोक कुमार जैन, स्वर्गीय श्रीमती उषाकांता जैन एवं स्वर्गीय श्री आकाश जैन की पुण्य स्मृति में, दि. जैन अभिनंदोदय तीर्थ क्षेत्र – क्षेत्रपाल मंदिर जी प्रांगण में एक विशाल ऑस्टियोपोरोसिस (BMD) जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता डॉ. अक्षय जैन टड़ैया (अध्यक्ष, दि. जैन समाज) ने की तथा संचालन श्री सनत जैन खजुरिया (संयोजक, दिगम्बर जैन पंचायत एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जैन बैंकर्स फोरम) द्वारा किया गया।
शिविर में ऑस्टियोपोरोसिस विशेषज्ञ श्री हरि मोहन दिनकर द्वारा मरीजों की जांच की गई। अपने उद्बोधन में श्री दिनकर ने बताया कि 30 वर्ष की आयु के पश्चात हड्डियों में कमजोरी व घिसाव आरंभ हो जाता है, जिससे हड्डियाँ टूटने का खतरा बढ़ता है एवं जोड़ों में दर्द उत्पन्न होता है। उन्होंने संतुलित आहार, तनावमुक्त जीवन शैली, धूम्रपान व नशा से बचाव तथा पर्याप्त कैल्शियम और विटामिन D सेवन की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, 50 वर्ष के बाद नियमित जांच एवं उपचार को अनिवार्य बताया। श्री प्रियंक गुप्ता एवं दीपेंद्र यादव ने सहयोग प्रदान किया।
शिविर में लगभग 140 व्यक्तियों ने अपनी जाँच कराई और उपचार संबंधी सलाह प्राप्त की।
शिविर के सफल आयोजन में श्री सनत जैन खजुरिया, श्री राजकुमार जैन सर्राफ, श्री महिपाल जैन, श्री सुरेन्द्र सिंघई, श्री सर्वज्ञ सतभैया, श्री मयंक जैन, श्री दिलीप जैन, श्री प्रतीक जैन, श्री केवलचंद जैन, एवं अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जैन एम्बुलेंस सेवा समिति से अध्यक्ष अंकित जैन, मंत्री श्री सौरभ जैन, श्री कुमार नुना, डॉ. सनत मोदी, श्री निखलेश चौधरी, श्री प्रकाश जैन, श्री अशोक जैन, श्री अंबर सिंघई, श्री सुमित जैन, श्री कल्याण चंदेल, एवं श्री शिवाग पाराशर उपस्थित रहे। चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. महेंद्र वैद्य ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
कार्यक्रम के आयोजन में मंदिर प्रबंधक श्री अशोक दैलवारा, श्री आनंद जैन, श्री राजकुमार जैन (एडवोकेट), श्री अजय आल्या आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
शिविर के सफल आयोजन हेतु समिति सभी सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती है।
Home धर्म क्षेत्रपाल मंदिर जी प्रांगण में विशाल ऑस्टियोपोरोसिस (BMD) जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन संपन्न