- मॉडल विकास के लिए दूरगामी सोच और नया रोडमैप तैयार करें
रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने आज दक्षिण विधानसभा अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे, निगम आयुक्त, जोन अध्यक्ष, जोन आयुक्त, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।
दक्षिण विधायक श्री सोनी ने पिछली बैठक की समीक्षा करते हुए पेयजल की नियमित आपूर्ति, अधूरे निर्माण कार्यों, नई योजनाओं सहित अनेक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के पूर्व रायपुर शहर के लांगटर्म विजन के साथ-साथ दक्षिण विधानसभा अंतर्गत नये प्रस्ताव प्रेषित करें।
श्री सोनी ने कहा कि एक बड़े लक्ष्य के साथ सभी मिलकर आगे बढ़े और रायपुर शहर को मॉडल के रूप में विकसित करने दूरगामी सोच के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने झुग्गी झोपड़ियों के विस्थापन के पूर्व मकान निर्माण किया जाने, पीएमश्री स्कूल, नये भवन, अधूरे कार्यों के साथ नये अन्य कार्य, जर्जर और किराये के आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी जानकारी मांगी और निर्देषित किया कि विकास का नया मैप तैयार करें। उन्होंने विधानसभा अंतर्गत रिक्त नजूल भूमि की जानकारी एक सप्ताह में भेजने का निर्देष दिया और सांसद निधि, विधायक निधि सहित पार्षदों द्वारा दिये जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव की भी समीक्षा की तथा कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने का निर्देष दिया।
विधायक श्री सोनी ने बैठक में रायपुर नगर निगम के सभी वार्डों में पेयजल की नियमित आपूर्ति के साथ-साथ, सड़क चौड़ीकरण, नये सड़क निर्माण, बरसात के पूर्व साफ-सफाई इत्यादि पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी दैनिक डायरी का संधारण करें और फील्ड में उतर कर कार्य करें, जनता को तकलीफ न हों अधिकारी इस बात का विषेष ध्यान रखें। टंकियों में पानी भराव, वॉल इत्यादि चेक करते रहें। किसी भी वार्ड में पीने के पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। सफाई कर्मचारियों की टीम सभी वार्डों में अपना कार्य करें, अधिकारी इसकी मानिटरिंग करें।
इस अवसर पर रायपुर नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर निगम आयुक्त विष्वदीप, एमआईसी सदस्य संतोष साहू, जोन अध्यक्ष बद्रीप्रसाद गुप्ता, जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा, जोन अध्यक्ष सचिन मेघानी, जोन अध्यक्ष अंबर अग्रवाल, मुख्य अभियंता यू के धलेन्द्र, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, अपर आयुक्त पंकज शर्मा, अधिक्षण अभियंता राजेष राठौर, अधिक्षण अभियंता संजय बागड़े, उप संचालक योजना एवं सांख्यिकी श्रीमती प्राची मिश्रा, जोन 4 आयुक्त अरूण ध्रुव, जोन 6 आयुक्त हितेन्द्र यादव, जोन 10 आयुक्त विवेकानंद दुबे सहित अन्य स्मार्ट सिटी, नगर निगम, सीएसईबी इत्यादि के अधिकारीगण उपस्थित हुए।