Home रायपुर छत्तीसगढ़ में कई जगहों में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश

छत्तीसगढ़ में कई जगहों में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश

44
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में आज अचानक मौसम का मिजाज बदलने से कई जगहों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। वहीं कई जगह कुदरती कहर देखने को मिला। राजधानी रायपुर में तेज धूल भरी आंधी चली। करीब 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने से कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए. हालांकि इन हादसों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
शहर के देवेंद्र नगर में आंधी-तूफान से सड़क पर राहगिरों के लिए बना शेड गिर गया। इसमें कई कार नीचे दब गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और लोगों का रेस्क्यू किया गया। वहीं जेसीबी की मदद से टीन शेड हटाने का काम किया जा रहा है. इस दौरान मौके पर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे।
सिमगा में गिरा टोल गेट का शेड
तेज आंधी-तूफान की वजह से राजधानी रायपुर के करीब सिमगा टोल गेट का शेड भी गिर गया। राहत की बात रही की किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन यातायात बाधित हुई।
मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश में दिन का तापमान 5 से 10 डिग्री तक गिरा है. इस वजह से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिन के लिए अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here