Home दुर्ग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर ने ली समिति के सदस्यों के साथ कर्मशाला विभाग,विधुत...

प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर ने ली समिति के सदस्यों के साथ कर्मशाला विभाग,विधुत विभाग की बैठक

40
0

दुर्ग (विश्व परिवार)। महापौर अलका बाघमार के मार्गदर्शन में विधुत विभाग/यंत्रिकी विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर ने ली समिति के सदस्य और अधिकारी के साथ एमआईसी कक्ष में ली बैठक में उन्होंने कहा कि शहर में मच्छरों से निजात पाने प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग मशीन सप्ताह में दो बार हो इसके लिए मशीन और दवाई एवम अन्य जो भी आवश्यकता के लिए भी प्रस्ताव आया। निगम सीमाक्षेत्रांतर्गत शहर की सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूर्व में नए वाहनो का खरीदी किया गया है, जिसके उपरांत वाहनो के संचालन हेतु नए चालक व हेल्पर रखे जाने के संबंध में समिति में प्रस्ताव रखा गया,उन्होंने ये भी कहा कि कर्मशाला विभाग में वाहनो के रखरखाव के लिए टिन शेड निर्माण किये जाने एवम कर्मशाला विभाग के समस्त वाहनो के साफ सफाई के लिए वाशिंग लाईन (सर्विस सेंटर) निर्माण करने हेतु प्रस्ताव भी रखे।
नगर पालिक निगम, दुर्ग में 03 नग रिफ्यूज कम्पैक्टर वाहन क्रय किया गया, जिसके लिए रैम्प बनाए जाने की व्यवस्था किया जाना है, जिसमें टाटा एस का कचरा सीधा कम्पेक्टर के अंदर जा सके.विधुत विभाग में 04 नग टाटा एस० वाहनो की आवश्यकता है। सहायक अभियंता के लिए विभागीय कार्य हेतु 01 नग वाहन की आवश्यकता है।विधुत विभाग में नया लाईट क्रय करने हेतु ।विद्युत विभाग संबंधित कार्य के लिए प्लेसमेंट या ठेके के कर्मचारी रखे जाने की प्रस्तावित किये है।बैठक के दौरान समिति के सदस्य जीतेन्द्र ताम्रकार,युवराज कुंजाम,श्रीमती रंजीता पाटिल,श्रीमती मनीषा सोनी,श्रीमती रेखा बजार,प्रकाश गीते,श्रीमती ममता ओमप्रकाश सेन,श्रीमती रेशमा सोनकर,जीतू महोबिया,श्रीमती प्रतिभा सुरेश गुप्ता सहित कार्यपालन अभियंता,आरके जैन,नोडल अधिकारी सुरेश केवलानी,सहायक नोडल अधिकारी अभ्युदय मिश्रा विद्युत विभाग,विद्युत यांत्रिकी, अग्निशमन एवं कर्मशाला विभाग के सचिव शोएब अहमद उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here