Home रायपुर छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, कैट ने मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री...

छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, कैट ने मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री को हार्दिक बधाई दी एवं छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारियों का आभार व्यक्त किया – अमर पारवानी

62
0

रायपुर (विश्व परिवार)। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू , प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य, कैट ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी को हार्दिक बधाई दी एवं छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रहण में छत्तीसगढ़ ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ ने 4,135 करोड़ का जीएसटी संग्रहण कर देश के शीर्ष 15 राज्यों की सूची में अपनी जगह बनाई है। जीएसटी संग्रहण के मामले में छत्तीसगढ़ ने केरल, पंजाब, और बिहार जैसे बडे़ राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है। राज्य में इस आर्थिक प्रगति को लेकर अमर पारवानी ने कहा कि यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा व्यापार और उद्योग क्षेत्र में किए गए सशक्त सुधारों का प्रतिफल है, साथ ही छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारियों का विश्वास है एवं व्यापारी छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ के लिए संकल्पित है।
श्री पारवानी एवं श्री दोषी ने आगे बताया कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बीते 15 महीनों में राज्य सरकार ने ऐसे कई निर्णय लिए हैं, जिनसे निवेश और व्यापार को बढ़ावा मिला है। सरकार द्वारा किए गए प्रमुख सुधारों में उद्योग एवं व्यापार नियमों का सरलीकरण, गैर-जरूरी और बाधक कानूनों की समाप्ति, सभी जरूरी सेवाओं की ऑनलाइन उपलब्धता, पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस की बाध्यता को समाप्त करना और उद्योगों की स्थापना के लिए प्रक्रिया को सरल बनाना शामिल है। सरकार की इन सभी पहल से राज्य में उद्योग और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिला है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है और राजस्व संग्रह में निरंतर वृद्धि हो रही है। छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है। राज्य की आर्थिक स्थिति में यह वृद्धि जनता और उद्योग जगत के सहयोग से संभव हुई है। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत है और यह दिखाता है कि राज्य संसाधन आधारित अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर अब एक सशक्त औद्योगिक केंद्र के रूप में उभर रहा है। कैट पुनः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी को हार्दिक बधाई देता है, एवं छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारियों का आभार व्यक्त करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here