Home धर्म गायत्री नगर में भगवान अभिनंदन नाथ जी का मोक्ष कल्याणक मनाया

गायत्री नगर में भगवान अभिनंदन नाथ जी का मोक्ष कल्याणक मनाया

36
0

जयपुर (विश्व परिवार)। जैन धर्म के चौथे तीर्थंकर भगवान अभिनंदन नाथ जी का मोक्ष कल्याणक ‌ वैशाख शुक्ला छठ 2 मई 2025 को प्रातः 7:30 बजे दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर ,महारानी फार्म जयपुर में‌ विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया।
युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि मोक्ष कल्याण के अवसर पर प्रातः प्रथम अभिषेक व शांति धारा करने का सौभाग्य आलोक- प्रमिला शाह, अरुण -ज्योति शाह , अर्चित -स्नेहा, विरल शाह परिवार को प्राप्त हुआ ।
शांति धारा के पश्चात मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में भक्ति भाव से सामूहिक निर्वाण लाडू शाह परिवार ने चढ़ाया। समस्त मांगलिक क्रियाएं विधानाचार्य पं. अजीत शास्त्री द्वारा कराई गई।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा , मंत्री राजेश बोहरा, कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा, सन्तोष गंगवाल, विजय सोगानी आदि पदाधिकारियों द्वारा पुण्यार्जक परिवार आलोक, अरुण शाह ,विरल शाह का सम्मान किया गया। धर्म सभा का कुशल संचालन उपाध्यक्ष अरुण शाह ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here