रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से आकस्मिक दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर किसी भी जिले में अचानक उतर सकता है। मुख्यमंत्री आमजनों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान की दिशा में कदम उठाएंगे। वे ग्रामीणों से मिलकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक भी लेंगे। यह दौरा “सुशासन तिहार” के तीसरे चरण का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री 31 मई तक विभिन्न जिलों में आयोजित समाधान शिविरों के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
आज से सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में “सुशासन तिहार” का तीसरा चरण आज से 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस दौरान प्रदेश का दौरा कर गांव-गांव तक सुशासन का संदेश पहुंचाएंगे और आम जनता से सीधा संवाद करेंगे। इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले की 8 से 15 ग्राम पंचायतों में मध्य समाधान शिविर लगाए जाएंगे। पहले चरण में पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 40 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें सबसे अधिक आवेदन राजधानी रायपुर से आए हैं।