पटना (विश्व परिवार)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (आरएसपी) के नेता व लोकसभा में मुंबई उत्तर पूर्वी सीट से निर्वाचित सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में एक चुनावी रैली में पाकिस्तान पर तीखी टिप्पणियां कीं। उन्होंने पड़ोसी देश को बेशर्म और असफल करार देते हुए कहा कि उसकी हरकतों को अब नकारा नहीं जा सकता। ओवैसी ने कहा, पाकिस्तान को बार-बार समझाने का समय खत्म हो गया है। अब उसे मुंहतोड़ जवाब देकर सबक सिखाना जरूरी है। पाकिस्तान के लोग सबूत मांग रहे हैं, पर वे खुद ही बेशर्म हैं।
पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान से भेजे गए आतंकी मासूम नागरिकों की जान ले रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि ऐसे हमलों को रोकने के लिए सख्त सैन्य और कूटनीतिक कदम उठाए जाएं। पाकिस्तान कभी यह स्वीकार नहीं करेगा कि आतंक उसकी धरती से आकर हमले करते हैं। अगर हम समय रहते जवाब नहीं देंगे, तो हर दो या छह महीने में यही हत्याएं जारी रहेंगी, उन्होंने चेतावनी दी।
ओवैसी की इस टिप्पणी को सुरक्षा और विदेश नीति के हलकों में विशेष ध्यान मिला है। विरोधी दलों ने भी सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील तेज कर दी है।