Home रायपुर श्री विद्यासागर जी महाराज की अपमानजनक फोटो को लेकर जैन समाज ने...

श्री विद्यासागर जी महाराज की अपमानजनक फोटो को लेकर जैन समाज ने एडिशनल एसपी एवं साइबर क्राइम प्रभारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

45
0

रायपुर (विश्व परिवार)। महाराष्ट्र के जालना जिले में जफराबाद निवासी ज्ञानेश्वर गाढ़े ने राजनीतिक एवं निजी स्वार्थ हेतु महाराष्ट्र के एक नेता नितेश राणे का चेहरा जैन धर्म के समाधिस्थ गुरुदेव 108 श्री विद्यासागर जी महाराज की फोटो को टेंपरिंग करके विकृत किया और जान बुझकर सोशल मीडिया एवं फेसबुक में अपलोड किया, जैन धर्म इस कृत की कड़े शब्दों में निंदा करता है हमारे जैन गुरु का अपमान नहीं सहेगा जैन समाज, संपूर्ण जैन समाज में इस विषय को लेकर रोष व्याप्त है आज सकल जैन समाज रायपुर की प्रतिनिधी मंडल ने सिविल लाइन स्थित कार्यालय में एडिशनल एसपी एवं साइबर क्राइम प्रभारी से मुलाकात कर शिकायत पत्र दिया और आग्रह किया भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत सोशल मीडिया में प्रसारित एवं प्रचारित जैन धर्म की धार्मिक विश्वासों के प्रतीक गुरुओं का अपमान करने वाली टिप्पणी करने के वाले अपराधी प्रवृत्ति वाले व्यक्ति के ऊपर प्रकरण दर्ज कर 7 दिन के अंदर कठोर से कठोर कार्रवाई करे अन्यथा शांति प्रिय जैन समाज क्रमशः आंदोलन करेगा । दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष नरेश जैन के नेतृत्व में विनोद जैन ,नरेंद्र जैन,यशवंत जैन, दिलीप जैन राजेश जैन ,सुरेश पाटनी अजय गंगवाल, सनत गंगवाल एवं लोकेश चंद्रकांत जैन उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here